jestpic.com

Discover Best Images of World

#food #travel #sports #news #may #tuesday

देश कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के विस्तार के लिए तैयार किया जा रहा है.. <br /><br />वर्तमान में देश में रोज औसतन / लगभग  40000 की संख्या में कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, संक्रमण फिर से अपने पैर फैला रहा है , विशेषज्ञों व् चिकित्सकों की मानें तो ज्यादातर मामले कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के हैं .. निजी अस्पतालों व् चिकित्सकों की निजी क्लिनिकों में भी , कोरोना की  दूसरी लहर के थमने  के कुछ अंतराल के पश्चात , डेल्टा / डेल्टा प्लस वेरिएंट संक्रमित मरीजों के आने व् चिन्हित होने की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरु हुई है, फिर भी सरकार बेपरवाह व् उदासीन ही है, कुछ राज्यों को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में कंप्लीट अनलाॅक की प्रक्रिया जारी है और लोग भी बेफिक्र - लापरवाह बन किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं .. <br /><br />विशेषज्ञों - वैज्ञानिकों - चिकित्सकों की तीसरी लहर की  चेतावनी को नजरअंदाज  किया जा रहा है, चंद अपवादों को छोड़ कर सर्वत्र आलम ये है मानो कोरोना चला गया है और टीके की एक या दोनों डोज लगवा कर कोरोना को परास्त करने का मिशन पूरा कर लिया गया है ...<br /><br />अधिसंख्य राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार भी काफी धीमी है, मगर प्रचार बहुत है ... आम जनता को तीसरी लहर से बचने व् संयम बरतने के लिए देश के किसी भी राज्य में कोई भी जागरूकता अभियान गंभीरता से नहीं चलाया जा रहा है, स्वास्थ्य - सेवाएं भी अपनी पुरानी लचर मोड में एक दफा पुनः आ चुकी हैं ... कहीं कोई अलर्टनेस नहीं है और ना ही दूसरी लहर के दौरान घातक - मारक साबित हो चुकीं खामियों को दुरूस्त करने के लिए  कोई गंभीर प्रयास होता दिखता है, सिर्फ बड़ी - बड़ी बातें की जा रही हैं, जमीनी हकीकत पूर्ववत है.. <br /><br />जहाँ एक ओर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होते ही 22/23 देशों में सख्ती से पुनः पूर्ण लाॅकडाउन लगाया जा चुका है , वहीं हमारे देश में बढ़ते संक्रमण से मुँह फेरते हुए देश को पूरी तरह से खोलने की सरकारी कवायद जारी है.. पहले की ही तरह देश की बड़ी आबादी एक बार फिर कोरोना के नए  वेरिएंट डेल्टा का ग्रास बनने की कगार पर है और शासक-वर्ग फिर से संक्रमण के संभावित विस्तार व् मौतों को टालने की बजाय संक्रमण व् मौत के आँकड़ों को आगे भी कैसे झुठलाया जाए इसकी ही तैयारी में जुटा है... <br /><br />(दो टूक @आलोक) <br /><br />#कोरोना #Covid19India #covid #CoronavirusPandemic #coronavirusindia #coronaoutbreak #CoronaOutbreakinIndia #CoronavirusOutbreakindia #DeltaVariant #india #DeltaPlusVariant #DELTAPLUS #indiangovernment

देश कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के विस्तार के लिए तैयार किया जा रहा है..

वर्तमान में देश में रोज औसतन / लगभग 40000 की संख्या में कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, संक्रमण फिर से अपने पैर फैला रहा है , विशेषज्ञों व् चिकित्सकों की मानें तो ज्यादातर मामले कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के हैं .. निजी अस्पतालों व् चिकित्सकों की निजी क्लिनिकों में भी , कोरोना की दूसरी लहर के थमने के कुछ अंतराल के पश्चात , डेल्टा / डेल्टा प्लस वेरिएंट संक्रमित मरीजों के आने व् चिन्हित होने की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरु हुई है, फिर भी सरकार बेपरवाह व् उदासीन ही है, कुछ राज्यों को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में कंप्लीट अनलाॅक की प्रक्रिया जारी है और लोग भी बेफिक्र - लापरवाह बन किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं ..

विशेषज्ञों - वैज्ञानिकों - चिकित्सकों की तीसरी लहर की चेतावनी को नजरअंदाज किया जा रहा है, चंद अपवादों को छोड़ कर सर्वत्र आलम ये है मानो कोरोना चला गया है और टीके की एक या दोनों डोज लगवा कर कोरोना को परास्त करने का मिशन पूरा कर लिया गया है ...

अधिसंख्य राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार भी काफी धीमी है, मगर प्रचार बहुत है ... आम जनता को तीसरी लहर से बचने व् संयम बरतने के लिए देश के किसी भी राज्य में कोई भी जागरूकता अभियान गंभीरता से नहीं चलाया जा रहा है, स्वास्थ्य - सेवाएं भी अपनी पुरानी लचर मोड में एक दफा पुनः आ चुकी हैं ... कहीं कोई अलर्टनेस नहीं है और ना ही दूसरी लहर के दौरान घातक - मारक साबित हो चुकीं खामियों को दुरूस्त करने के लिए कोई गंभीर प्रयास होता दिखता है, सिर्फ बड़ी - बड़ी बातें की जा रही हैं, जमीनी हकीकत पूर्ववत है..

जहाँ एक ओर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होते ही 22/23 देशों में सख्ती से पुनः पूर्ण लाॅकडाउन लगाया जा चुका है , वहीं हमारे देश में बढ़ते संक्रमण से मुँह फेरते हुए देश को पूरी तरह से खोलने की सरकारी कवायद जारी है.. पहले की ही तरह देश की बड़ी आबादी एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा का ग्रास बनने की कगार पर है और शासक-वर्ग फिर से संक्रमण के संभावित विस्तार व् मौतों को टालने की बजाय संक्रमण व् मौत के आँकड़ों को आगे भी कैसे झुठलाया जाए इसकी ही तैयारी में जुटा है...

(दो टूक @आलोक)

#कोरोना #Covid19India #covid #CoronavirusPandemic #coronavirusindia #coronaoutbreak #CoronaOutbreakinIndia #CoronavirusOutbreakindia #DeltaVariant #india #DeltaPlusVariant #DELTAPLUS #indiangovernment

8/8/2021, 10:58:19 PM