jestpic.com

Discover Best Images of World

#food #travel #sports #news #may #tuesday

बिहार के भविष्य को मौत के मुँह में धकेलने पर आमादा है बिहार सरकार <br /><br />कोरोना की दूसरी लहर व् उस लहर के दौरान सरकारी बदइंतजामी का कहर बिहार झेल चुका है .. अब चिकित्सा जगत , वायरलाॅजी विशेषज्ञ व् वैज्ञानिक कोरोना के नए व् पिछले तमाम वैरिएंट्स से ज्यादा जानलेवा वैरिएंट 'डेल्टा - डेल्टा प्लस ' से बचने व् निपटने के लिए निरंतर आगाह कर रहे हैं.. <br /><br />इस चेतावनी को सिरे से खारिज व् नजरअंदाज करते हुए  बिहार की सरकार शिक्षण - संस्थानों व् छात्रावासों को खोलने पर आमादा है, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अभी टीका आना - बनाया जाना बाकी है, बिहार की बहुत बड़ी आबादी का टीकाकरण नहीं हुआ है, पहला टीका लगाए जाने का अभियान ही अभी अपने लक्ष्य से कोसों दूर है , सरकारी तैयारियाँ नाकाफी हैं, टीके की किल्लत है, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था अभी भी चिंता का विषय है, ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों व् उनसे जुड़ी व्यवस्थाएं पुनः खोलने का निर्णय बिहार के शासकों के मानसिक दिवालियापन का ही परिचायक  है, अपने इस निर्णय पर सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं होता है तो ये तय है कि बिहार में मौत का ऐसा तांडव होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा .. <br /><br />सब कुछ जानते - समझते बिना किसी बचाव (प्रोटेक्शन)  के बच्चों व् युवा पीढ़ी को मौत के मुँह में धकेलना समझ से परे है ? वैसे आम जनता की मौत से मौत पर पर्दा डालने वाले, मौत के झूठे आँकड़े गढ़ने वाले बिहार के शासकों को कोई फर्क नहीं पड़ता, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार के कारनामों से ये साबित हो चुका है .. <br /><br />कोरोना बदइंतजामी को लेकर पूरी दुनिया में बिहार की सरकार व् शासकों की भद्द पिट चुकी है, जगहँसाई के पश्चात हकीकत से मुँह मोड़ते हुए 'सब नाॅर्मल है ' सिर्फ ये दिखाने के लिए बिहार सरकार व् सरकार के मुखिया कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी में हैं और बिहार के भविष्य को मौत का निवाला बनाने से भी नहीं हिचक  रहे हैं.. <br /><br />(दो टूक @आलोक) <br /><br />#बिहार #नीतीश_कुमार #बिहार_सरकार #बिहारसरकार #Bihar #nitishkumarcmbihar #NitishKumar #NitishKumarCM #coronavirusindia #CoronaOutbreakinIndia  #coronaoutbreakinbihar #DELTAPLUS #DeltaVariant #DeltaVirus #BiharNews #BiharGovernment #BiharGovt

बिहार के भविष्य को मौत के मुँह में धकेलने पर आमादा है बिहार सरकार

कोरोना की दूसरी लहर व् उस लहर के दौरान सरकारी बदइंतजामी का कहर बिहार झेल चुका है .. अब चिकित्सा जगत , वायरलाॅजी विशेषज्ञ व् वैज्ञानिक कोरोना के नए व् पिछले तमाम वैरिएंट्स से ज्यादा जानलेवा वैरिएंट 'डेल्टा - डेल्टा प्लस ' से बचने व् निपटने के लिए निरंतर आगाह कर रहे हैं..

इस चेतावनी को सिरे से खारिज व् नजरअंदाज करते हुए बिहार की सरकार शिक्षण - संस्थानों व् छात्रावासों को खोलने पर आमादा है, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अभी टीका आना - बनाया जाना बाकी है, बिहार की बहुत बड़ी आबादी का टीकाकरण नहीं हुआ है, पहला टीका लगाए जाने का अभियान ही अभी अपने लक्ष्य से कोसों दूर है , सरकारी तैयारियाँ नाकाफी हैं, टीके की किल्लत है, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था अभी भी चिंता का विषय है, ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों व् उनसे जुड़ी व्यवस्थाएं पुनः खोलने का निर्णय बिहार के शासकों के मानसिक दिवालियापन का ही परिचायक है, अपने इस निर्णय पर सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं होता है तो ये तय है कि बिहार में मौत का ऐसा तांडव होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा ..

सब कुछ जानते - समझते बिना किसी बचाव (प्रोटेक्शन) के बच्चों व् युवा पीढ़ी को मौत के मुँह में धकेलना समझ से परे है ? वैसे आम जनता की मौत से मौत पर पर्दा डालने वाले, मौत के झूठे आँकड़े गढ़ने वाले बिहार के शासकों को कोई फर्क नहीं पड़ता, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार के कारनामों से ये साबित हो चुका है ..

कोरोना बदइंतजामी को लेकर पूरी दुनिया में बिहार की सरकार व् शासकों की भद्द पिट चुकी है, जगहँसाई के पश्चात हकीकत से मुँह मोड़ते हुए 'सब नाॅर्मल है ' सिर्फ ये दिखाने के लिए बिहार सरकार व् सरकार के मुखिया कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी में हैं और बिहार के भविष्य को मौत का निवाला बनाने से भी नहीं हिचक रहे हैं..

(दो टूक @आलोक)

#बिहार #नीतीश_कुमार #बिहार_सरकार #बिहारसरकार #Bihar #nitishkumarcmbihar #NitishKumar #NitishKumarCM #coronavirusindia #CoronaOutbreakinIndia #coronaoutbreakinbihar #DELTAPLUS #DeltaVariant #DeltaVirus #BiharNews #BiharGovernment #BiharGovt

6/28/2021, 9:27:33 AM